अपने मन को काबू कैसे करे

आप अपने मन को कैसे काबू करे Age 14 से 25 साल खास कर 12,13,14 वर्ष जब हम यौनावस्था में प्रवेश करते हैं तो हमारी शरीर में बहुत सारी बदलाव होने लगती हैं जैसे हमारी आवाज भारी होने लगती है। हमारा Actraction लडकियां के प्रति बढ़ने लगती हैं।
और हमारा बचपन खत्म होने लगता है हम बच्चे Adult बनने लगते हैं। ये चीज हमे काफी परेशान करने लगती है। हम लड़कियों के प्रति इतना Acctrakt होने लगते है। कि हम सब कुछ भूल जाते हैं। और हमारी जिंदगी का एक ही परपज होता है कि वह मुझे मिलना या मिलनी चाहिए चाहे जो भी हो इसमें अच्छे-अच्छे लोगों का मन भटक जाता है तो आप फिर क्या चीज हो। और मैं आपको वह लाइफ देना चाहता हूं जो 2000 साल पहले चाणक्य ने चंद्रगुप्त को दिया था।
इसे आप अपनी जिंदगी में उभरे और अपने मन को कंट्रोल करें 1. आप स्त्री के प्रति आकर्षण को कम करें 2. दुनिया में आत्मिक ज्ञान से बड़ा कोई ज्ञान नहीं 3. कामुकता से बड़ी कोई विधि नहीं यानी कि सेक्सुअलिटी से बड़ी कोई प्रॉब्लम नहीं 4. आकर्षक बड़ा कोई शत्रु नहीं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ